
धमतरी जिले के विकासखंड मगरलोड अंतर्गत ग्राम पंचायत कपालफोड़ी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत परिसर में जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया तथा सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित करने की तकनीकी जानकारी विस्तार से प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान, सब्सिडी तथा बैंक के माध्यम से उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बैंक प्रतिनिधि, अधिकृत वेंडर, ग्राम सरपंच, सचिव, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शिविर में मौके पर ही सरपंच एवं सचिव सहित कुल 17 ग्रामीणों द्वारा योजना में पंजीयन कराया गया, वहीं 7 ग्रामीणों ने वेंडर का चयन भी किया। इसके अतिरिक्त अनेक ग्रामीणों ने निकट भविष्य में पंजीयन कराने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के दिशा-निर्देशानुसार जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र परिवारों को योजना से जोड़ा जाए, ताकि स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिले, बिजली बिल में बचत हो तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिले।







