Wednesday, October 16

आयुष्मान भारत योजना के तहत आयोजित किया गया आयुष्मान पखवाड़ा

धमतरी 25 सितम्बर 2024/ शासन की मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा प्रदायित व क्रियाशील सभी राशनकार्डधारी नागरिकों को बेहतर एवं निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना शुरू किया गया है। योजना के तहत बीपीएल के क्रियाशील राशनकार्डधारी परिवार को पांच लाख रूपये तक और एपीएल के क्रियाशील राशनकार्डधारी परिवार को 50 हजार रूपये तक, प्रतिवर्ष (फैमिली फ्लोटर आधार पर) निर्धारित चिकित्सा पैकेज के माध्यम से पंजीकृत शासकीय/ निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क उपचार लाभ दिया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत धमतरी जिले की कुल लक्षित हितग्राहियों की संख्या 8 लाख 56 हजार 854 के विरूद्ध 7 लाख 78 हजार 798 कार्ड पंजीयन कर 90.9 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर पूरे राज्य में तृतीय स्थान पर है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छः वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष होने के उपलक्ष्य में 20 से 30 सितम्बर तक जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल धमतरी में आज आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन कर जिले के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क उपचार लाभ का अनुभव साझा किया गया। इसमें आंख के 7 और अन्य बीमारियों से लाभान्वित 13 हितग्राही शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत जिले के कुल 43 हजार 66 हितग्राही है, जिनके इलाज में कुल 64 करोड़ एक लाख, 53 हजार 78 रूपये खर्च हुआ है। जिला अस्पताल में आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री रामू रोहरा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और अस्पताल स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *