रायपुर/ 5 जनवरी, देश का बल बजरंग दल जैसे गगनभेदी नारों के साथ बजरंग दल रायपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने विहिप जिला मंत्री बंटी कटरे, विहिप जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी एवं बजरंग दल जिला संयोजक विजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के हिन्दू स्पोर्ट मैदान लाखे नगर में विशाल त्रिशूल दीक्षा का आयोजन किया गया। महंत वेदप्रकाश जी महराज ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों त्रिशूलधारी बजरंगियों को देश, धर्म एवं संस्कृति रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री माननीय नंददास जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सेवा, सुरक्षा, संस्कार के ध्येय वाक्य को मूलमंत्र मानकर सनातन हित में कार्य कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप संगठन मंत्री नंददास जी, वरिष्ठ स्वयं सेवक भास्कर राव धावरे, साधू संत सहित विभिन्न समाज प्रमुख और हिन्दू जन उपस्थित थे। त्रिशूल दीक्षा उपरांत बजरंगियों ने हाथ में त्रिशूल और भगवा ध्वज लेकर शौर्य यात्रा भी निकाला। उक्त कार्यक्रम का संचालन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भगवती शर्मा ने किया
मुख्यमंत्री ने मेरे कांधे पर हाथ रखा और नया हौसला दिया- हितग्राही मनोज
0 पीएम जनमन योजना से हमारी जिंदगी बदल गई – घासीराम कमार* 0 लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री की सादगी से प्रभावित हुए हितग्राही महासमुंद 08 जनवरी 2025/…