जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा के पूर्व में विभिन्न स्थानों में दो दिवसीय योगाभ्यास और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

पूरे जोश और उत्साह के साथ अधिकारीगण, छात्रों, माई भारत युवा स्वयंसेवकों, स्थानीय नागरिकों ने किया योगाभ्यास और श्रमदान
जशपुरनगर 12 नवम्बर 2024/भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ जशपुर में 13 नवंबर को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर  10 हज़ार से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा की तैयारी के  पूर्व कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार मंगलवार को दो दिवसीय योगाभ्यास और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत विभिन्न्न कार्यक्रमों का आयोजन बाला साहब देशपाण्डे उद्यान, प्रयास आवासीय विद्यालय, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम, अघोर आश्रम गम्हरिया के समीप एवं बिरसा मुंडा चौक में किया गया। इसमें अधिकारीगण, माई भारत युवा स्वयंसेवकों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जन जाति संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं उनके संस्कृति को सहेजना है।
       बाला साहब देशपांडेय गार्डन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक श्रद्धा स्वर्णकार, मेघा स्वर्णकार, सोनिका चौहान के मार्गदर्शन मे डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, सीएचमओ डॉ. जी. एस. जात्रा,  छात्रों, माई भारत के स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया। प्रयास आवासीय विद्यालय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक डमरूधर स्वर्णकार, अशोक कुमार यादव  के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग संजय सिंह, पंचायत विभाग जशपुर की उपसंचालक कुसुम बड़ा, माई भारत युवा स्वयंसेवकों सहित स्कूली छात्रों ने योगाभ्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
        इसी तरह पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में योगा प्रशिक्षक मनीषा विश्वकर्मा, आशावती बाई, सुशीला बाई के मार्गदर्शन में यहां के बच्चों, शासकीय कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, माई भारत के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। अघोर आश्रम गम्हरिया के समीप आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक डॉ. कृपाचार्य यादव के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी. पी. भावे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सहित स्थानीय नागरिकों, माई भारत के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
       बिरसा मुंडा चौक में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक बिंदु यादव, एलिशा लकड़ा, जयमुणी कुमारी के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार राजेश यादव, सहायक संचालक क्रेडा नीलेश श्रीवास्तव, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय, माई भारत के स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने योगाभ्यास किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
  • Related Posts

    पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा

    परिवार के साथ नए घर में सुरक्षित और सुखमय जीवन कर रहे व्यतीत कोरबा 26 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से…

    छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल

    मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *