बेमेतरा 6 जनवरी 2024 /- आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शहर में स्वच्छता की स्थिति को परखने अनेक मानकों पर प्रति वर्ष मूल्यांकन किया जाता है । इस वर्ष भी शहर में जीएफ़सी (कचरा मुक्त शहर) स्टार रेटिंग ओ.डी.एफ़ (खुले में शौच मुक्त) प्लस तथा स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग हेतु भारत सरकार की टीम के द्वारा मूल्यांकन किया गया । जिसमें नगर पंचायत बेरला का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । निकाय को भारत सरकार द्वारा ओ.डी.एफ़. प्लस तथा जी.एफ़.सी. में स्टार रैंकिंग प्राप्त होने से शहर में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला । बेरला नगर के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे एवं उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहू ने नगर वासियों को बधाई दी तथा स्वच्छता के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और सहयोग प्रदान करने अपील भी की। नगर पंचायत बेरला के इस परिणाम का श्रेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे ने शहर के नागरिकों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वच्छता दीदियों तथा सफाई में संलग्न स्वच्छता प्रभारियों को दिया और बताया कि पिछले एक वर्ष से जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वच्छता में नागरिकों को जोड़ने अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है तथा प्रत्येक वार्ड में लगातार विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसे नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर श्री वनीष दुबे ने टीम गठित कर नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ के मार्गदर्शन में सख्ती से पालन करने निर्देशित किया है जिसकी प्रतिदिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया जाता है । उक्त परिणाम में छत्तीसगढ़ के 169 निकायों में 45 निकायों को जी.एफ़.सी. स्टार रैंकिंग में सफलता हासिल हुई है तथा बेमेतरा जिले के 8 निकायों में केवल 3 निकायों जिसमें नगर पंचायत बेरला, नगर पालिका परिषद् बेमेतरा एवं नगर पंचायत साजा को सफलता मिली है । सर्वेक्षण का परिणाम आना अभी बाकि है जिसमें नगर पंचायत बेरला को उत्कृष्ट परिणाम की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई
*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…