बेमेतरा 2 जून 2024:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन मतगणना चार जून को होगी | जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे वैसे मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज होने लगी है | निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है | उल्लेखनीय है कि मतगणना के मद्देनज़र आज न्यू सर्किट हाउस में मतगणना प्रेक्षक श्री शेट्टीनावर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायको का द्वितीय रेंडमाईजेसन संपन्न किया गया | इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, तीनो वि.स. क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर, जिला सुचना अधिकारी रोहित चंद्रवंशी तथा निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे |
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतगणना आदेश जारी किया गया है | जिसमें निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है, साथ ही निर्वाचन में लगे सभी पदाधिकारी को मतगणना के दिन अलर्ट मोड में रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए त्रुटि रहित मतगणना कार्य कराने का निर्देश दिया गया |