रायपुर । प्रदेश की खिलाड़ी मिली केवम और संस्कृति को दोहरा खिताब मिला है ।
इंडियन पिकलबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में गोया में आयोजित इंडियन पिकलबॉल ओपन में छत्तीसगढ़ से खिला FCड़ियो ka आगाज आज बेहतरीन सफलता से हुआ अंडर19 गर्ल्स सिंगल्स में प्रदेश की मिली चुग ने प्रदेश की संस्कृति तायल को 15-5 से हराकर इंडियन पिकलबॉल ओपन का चेम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया वही अंडर19 डबल्स में भी मिली चुग एवम संस्कृति तायल की जोड़ी ने महाराष्ट्र की श्रद्धा एवम मानसी को 15-08 से हराकर दोहरा खिताब जीत लिया
पिकलबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया महिलाओं के 50+सिंगल्स में प्रदेश की शिल्पी मटरेजा एवम भावना चौहान अपने ग्रुप लीग मैचेस में परास्त हो गयी पुरुषों की 50+ सिंगल्स रूपेंद्र चौहान भी ग्रुप लीग मैच में अपने मैच हारकर बाहर हो गए रविवार शिल्पी और रूपेंद्र चौहान की जोड़ी मिक्स डबल्स में भाग लेगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी
*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…