भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सूक्ष्म और लघु उपक्रमों के लिये सार्वजनिक खरीद नीति विषय पर केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के सम्मेलन की अध्यक्षता की

 नई दिल्ली (IMNB).

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय (एमएसएमई) ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति हब के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसई) सम्मेलन का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एमएसएमई राज्यमंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने की। यह सम्मेलन 18 नवंबर, 2022 को हुआ, जिसमें विभिन्न सीपीएसई के साथ चर्चा की गई, ताकि एमएसई के लिये सार्वजनिक खरीद नीति आदेश के तहत अनिवार्य बनाये गये लक्ष्यों को हासिल करने में आने वाली चुनौतियों को जाना जा सके।  सम्मेलन में लोक उद्यम विभाग और विभिन्न सीपीएसई के अधिकारियों ने भाग लिया।

 

सूक्ष्म और लघु उपक्रमों (एमएसई) के लिये सार्वजनिक खरीद नीति के अनुसार हर केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को अपने सामान या सेवाओं की आवश्यकता का कुल 25 प्रतिशत एमएसई से प्राप्त करना है। इसके अतिरिक्त माल और सेवाओं की कुल खरीद का चार प्रतिशत सूक्ष्म व लघु उपक्रमों से प्राप्त करना है, जिनका स्वामित्व अजा एवं अजजा उद्यमी हैं। इसके अलावा तीन प्रतिशत महिला उद्यमियों से प्राप्त करना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022CXM.jpg

सम्मेलन में उन सीपीएसई को मान्य करने और उन्हें सुविधा देने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिन उपक्रमों ने अजा/अजजा और महिला एमएसई से खरीद का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0036J4C.jpg

 

श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने सार्वजनिक खरीद नीति के शासनादेश को पूरा करने के बारे में सीपीएसई द्वारा किये जाने वाले प्रयासों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने समस्त सीपीएसई से आग्रह किया कि वे अजा/अजजा/महिला उद्यमियों तक पहुंचने तथा उन्हें आवश्यक समर्थन देने के लिये सक्रियता से काम करें।

Related Posts

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, विधानसभा में प्रबोधन के लिए दिया न्योता

  0 अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में महामहिम पहुँचेंगी छत्तीसगढ़ विधानसभा, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता किया स्वीकार नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने…

85वीं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संवैधानिक मूल्यों पर की चर्चा

  0 पटना में आयोजित भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह* *पटना, 20 जनवरी 2025:* छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *