Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the posts-data-table domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u570692103/domains/imnb.org/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
भूपेश पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह – IMNB NEWS AGENCY

भूपेश पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

सीएम और पूर्व सीएम के बीच सोशल मीडिया वॉर

रायपुर। 11/10/2023 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बीच सोशल मीडिया वॉर चल रही है, दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वे कैंडी क्रश खेलते दिखाई दे रहे हैं, इसे लेकर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।

शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।
जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?

कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।

दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा।

मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा.
कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा.
बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।
इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं।

कभी लैंड स्केम गेम
कभी कोल स्केम गेम
कभी सेंड स्केम गेम
कभी लिकर स्केम गेम

अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं।

गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर।
वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।
इसके बाद फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि How cute dr sahab!

Kaise kar lete hein aap ye sab?
Koi tonic wagarah lete hein kya?

“With Family and Extended Family” 15 saal tak “Kamishankhori ka Commonwealth” khelne wale ab aisi baatein karenge?

Don’t worry! I am crushing only candies, but public is going to crush Kamishankhors again..

इसपर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में का एक वीडियो शेयर किया (जिसमें केंद्र की कांग्रेस सरकार द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान की गई धांधली का दिखाई गई है) इस विडियो को शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि
Commonwealth is not so common Dau Ji,

चलो भ्रष्टाचार के पुराने पाप याद तो आ रहे हैं, वैसे भी विदाई की बेला में पुराने पापों का स्मरण होने ही लगता है।

अब यह वीडियो भी देख लीजियेगा स्मृतियाँ ताजा हो जायेंगी और आप यह समझ पायेंगे कि जनता आपको क्यों घर बैठाकर Candy Crush खेलते देखना चाहती है।

Related Posts

सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को किया ढेर

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर…

मुख्यमंत्री सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के  दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर के होटल अंब्रेसिया में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *