आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए जारी समय सारणी की दी जानकारी
बीजापुर 10 अक्टूबर 2023- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कल 09 अक्टूबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। कलेक्टर ने आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए जारी समय सारणी की जानकारी से मीडिया के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी गई है। इसके अंतर्गत बीजापुर जिले के एकमात्र विधानसभा क्रमांक -89 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा बीजापुर मे प्रथम चरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर को प्रारंभ होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। इसी तिथि को उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा । इसी प्रकार 07 नवंबर को मतदान एवं 03 दिसंबर को निर्वाचन परिणाम घोषित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। बताया गया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने शांति व्यवस्था को बनाए रखने सहित सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक चर्चा की। इस दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की भूमिका पेड न्यूज, फेक न्यूज संबंधित आवश्यक जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने साझा किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गर्वना उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल अनुविभागीय दंडाधिकारी बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिले के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।