बीजापुर: प्रेशर बम विस्फोट में आदिवासी महिला घायल

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम विस्फोट में एक आदिवासी महिला घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केतुलनार गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर ग्रामीण महिला सोमली हेमला घायल हो गई. महिला किसी काम से पास के जंगल में गई थी.

उन्होंने बताया कि महिला ने अनजाने में प्रेशर बम के ऊपर पैर रख दिया. इससे बम में विस्फोट हो गया. इस घटना में महिला के पैर में चोटें आई हैं. अधिकारी ने बताया कि महिला को निकट के नेलसनार गांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बीजापुर राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी अक्सर नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान जंगल के भीतरी मार्गों का उपयोग करने वाले सुरक्षा र्किमयों को निशाना बनाने के लिए प्रेशर बम लगाते हैं. उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी माओवादियों द्वारा लगाए गए बम में विस्फोट होने से कई आम नागरिक हताहत हुए हैं.

  • Related Posts

    आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

    पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनकी जयंती पर किया याद

    रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विश्व के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 22 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री रामानुजन को याद करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *