बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के बंगापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कहूरगांव के करीब सुरक्षा बलों ने ग्रामीण गोपीराम मडकम का शव बरामद किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि आठ अगस्त को नक्सलियों ने मडकम को उसके गांव से अगवा कर लिया था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण के अपहरण के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. उन्होंने कहा कि आज ग्रामीणों ने उसकी हत्या की सूचना पुलिस को दी, तब मामला सामने आया.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और जंगल से उसका शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, हत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.