भाजपा पार्षद दल पहुंचा एसपी के पास महिला पार्षद विश्वदिनी को ब्लैक मेल करने वाले एजाज कुरैशी पर करवाई की मांग

  • रायपुर ।पार्षद के साथ ब्लैकमेलिंग करने और धमकी देने वाले एजाज कुरैशी के विरुद्ध आज भाजपा पार्षद दल SP से मिलने गया था,और आरोपी के ऊपर कार्यवाही की मांग की गई। आप को बता दे इससे पहले भाजपा पार्षद विश्वदिनी पांडे ने पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को लिखित शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद बवाल मच गया दर्जनों वेब पोर्टल ने ही इस खबर का प्रकाशन कर पूरे घटना क्रम की चिंता भी व्यक्त की है।मितान भूमि पोर्टल के मालिक एजाज कुरैशी के खिलाफ 25 लाख रुपए अपने एक साथी के माध्यम से मांगे जाने का आरोप लगाया गया है। भाजपा पार्षद दल भी इस मामले को लेकर आक्रोशित है। जानकारो की माने तो प्रदेश में आए दिन न्यूज पोर्टल मालिको के खिलाफ थाने में धमकी अवैध वसूली ब्लैक मेलिंग की शिकायत पहुंच रही है।500से अधिक वेब पोर्टल सक्रिय है लगभग 20 से 30 वेब पोर्टल रोज नए बनकर आ रहे है।पुलिस वेब पोर्टल मालिको और उनके कर्मचारियों के खिलाफ अपराध भी दर्ज कर रही है। भाजपा पार्षद दल से मीनल चौबे का कहना है की आरोप पर पुलिस जांच करे। महिला पार्षद के चरित्र हरण का किसी भी पोर्टल मालिक को अधिकार नहीं है।भ्रष्टचार का कोई सबूत उसके पास है तो उसे सबूतों के साथ प्रकाशित करे। उन्होंने बताया की महिला पार्षद डरी हुई है ।उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना हो सकती है हम लोगो ने इस मामले में जांच के साथ सुरक्षा की भी बात की है।पुलिस जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर करवाई करे,भाजपा पार्षद दल से मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे,प्रमोद साहू, सहित पार्षद गण शामिल थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *