
रायपुर: राजधानी पुलिस सुनो रायपुर अभियान के तहत लोगों को साइबर स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. रायपुर साइबर सेल द्वारा 15 अगस्त से 21 अगस्त तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए जा रहे हैं. रायपुर पुलिस के इस अभियान की बालीवुड एक्टर सोनू सुद ने तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रायपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा है कि 1930 पर ठगी के शिकार हुए लोग अपनी जानकारी दे सकते हैं.