Thursday, October 17

ब्रीज कुंवर और जानकी बाई को पानी की समस्या से मिला छुटकारा

घर में नल लगने से हैण्डपंप से नहीं निकालना पड़ता पानी

कोरबा 03 अक्टूबर 2024/ कोरबा जिले के विकासखण्ड कोरबा, ग्राम पंचायत माखुरपानी के वनांचल ग्राम बिश्रामपुर जो जिला मुख्यालय से लगभग 28 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, इस ग्राम की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी अनुसूचित जनजाति की है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में राशि रू. 29.64 लाख की सोलर पंप आधारित योजना की स्वीकृति जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोरबा द्वारा की गई थी। इस योजना के अंतर्गत ग्राम में 01 नग सोलर पंप की स्थापना कर 26 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किये गये है। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत “हर घर जल“ पहुंचने से ग्राम में खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्राम की महिला हितग्राही श्रीमती ब्रीज कुंवर एवं श्रीमती जानकी बाई ने बताया कि अब उन्हें घर में ही पेयजल उपलब्ध हो रहा है। पूर्व में उन्हें ग्राम में स्थापित हैण्डपंप से पानी लाकर जीविका उपार्जन करते थे। इससे उन्हें काफी श्रम लगने के साथ-साथ समय भी नष्ट होता था, अब समय बचने से अन्य कार्य कर लेती है। जल जीवन मिशन के आने से अब यह समस्या दूर हो गई है। योजना का सफल क्रियान्वयन में ग्राम के सरपंच तथा ग्राम वासियों की सक्रिय सहभागिता रही है। हर घर में नल कनेक्शन पहुंचने एवं सुचारू रूप से नल से जल उपलब्ध होने से ग्राम बिश्रामपुर में पेयजल संकट से ग्रामवासियों को निजात मिल गया है। योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 02.10.2024 को ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की सरपंच श्री बहोरन मंझवार, सचिव श्री सुरेश तंवर, पंचगण एवं ग्रामीण जन श्री मुकेश, श्री इतवार सिंह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उप अभियंता श्री एस. एन कंवर, जिला समन्वयक राबिन एक्का, गोविंद निषाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव मनाया गया साथ ही योजना का हस्तांतरण ग्राम पंचायत को किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *