नई दिल्ली। केरल, पंजाब और यूपी में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। मतदान अब 20 नवंबर को होंगे। उत्सवों के कारण चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है। बता दें कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। पार्टियों का कहना था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है। हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे भी आएंगे।
आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने आशुतोष मिश्र को भेजा मानहानि का नोटिस
भोपाल, 6 नवंबर । चंडीगढ़ के श्री आशुतोष मिश्रा को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए…