भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह को ट्वीट कर पेंशनरों को महंगाई राहत देने वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रेषित 2 अगस्त 23 के पत्र को संलग्न कर 4% प्रतिशत महंगाई राहत देने हेतु तुरन्त सहमति के लिए वित्त विभाग को निर्देश देने का आग्रह किया है और साथ ही मप्र राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित कर दोनों राज्य के पेंशनर्स का भला करने को कहा है. उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के महामन्त्री अनिल गोल्हानी एवं रायपुर जिला के अध्यक्ष आर जी बोहरे ने दी है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी
*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…