भूपेश सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति और रीति-रिवाजों को सहजने का काम किया है-केबिनेट मंत्री श्री अकबर
राज्य सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर संस्कृति विरासत को नई पहचान दिलाई है
कवर्धा, 09 अगस्त 2023। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर एवं पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर आज आदिवासी एवं बैगा बाहूल बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम तरेगावं जंगल के एकलव्य आर्दश आवसीय विद्यालय परिसर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत, छत्तीसगढ़ महतारी, बुढ़ादेव और नागा बैगा, नागा बैंगिन की तैल्यचित्र पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ग्राम तरेगांव जंगल में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर का क्षेत्र के बैगाओं द्वारा अपनी पारंपरिक बिरन माला, बैगा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। मंत्री श्री अकबर ने विश्व आदिवासी दिवस पर क्षेत्र के बैगाओं का शाल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने 35 ग्रामों के लिए 05 करोड़ 01 लाख 25 हजार 506 रूपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकर्पण किया। उन्होंने वर्ष 2021 और 2022 के 49 हजार 444 तेन्दूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को 7 करोड़ 31 लाख 18 हजार 32 रूपए का प्रमाण पत्र वितरण किया। मंत्री श्री अकबर ने 27 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र, 05 ग्राम पंचायत के वन अधिकार समिति को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र वितरण किया। उन्होंने अंत्यावसायी विभाग अंतर्गत ग्राम नेवारी निवासी श्रवण नेताम को कृषि यंत्र (पावर टिलर) के लिए 03 लाख रूपए, ग्राम मन्नाबेदी निवासी कवंलराम छेदावी को मछली पालन के लिए 05 लाख रूपए और ग्राम मगरवाड़ा निवासी बलराम सिंह को गुड्स कैरियर के लिए 7 लाख 23 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में 1000 नग पौधा वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के दो ग्राम पंचायत आमानारा (बोड़ला) और लखनपुर (पंडरिया) को वन अधिकार पत्रकधारी आर्दश ग्राम के रूप में चिन्हांकन किया। राज्य शासन के मंशानुरूप इन दोनो ग्रामों में निवासरत वन अधिकार पत्रकधारी हितग्राहियों को उनके आर्थिक विकास एवं शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें संगठित होकर संस्कृति परंपरा रहन-सहन, बोली भाषा के साथ संगठित रहकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासियों की उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जल जंगल जमीन को बचाने की आवश्यकता है। आदिवासियों की संस्कृति परंपरा को बचाने के लिए सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। गांव-गांव में देवगुड़ी, घोटुल मातागुड़ी का संरक्षण किया जा रहा है। जमीन और जंगल को बचाने के लिए आदिवासी समाज को सदैव आगे आना चाहिए। उन्होने कहा कि जल जंगल जमीन आदिवासियों की संपत्ति होती है, उसे संरक्षण करने की आवश्यकता है। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाकर संरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर आदिवासियों के उन्नति, विकास के प्रति सजग है और लगातार उनके हित के लिए निर्णय लिया जा रहा है। 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी की जा रही है। लघु वनोपज की खरीदी 7 से बढ़ाकर 65 कर दिया गया है। इसके साथ ही वैल्यु एडिसन भी किया किया जा रहा है। इससे आदिवासियों को रोजगार भी मिल रहा है और अच्छा मूल्य प्राप्त हो रहा है।
पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की राह में अग्रसर है। प्रदेश के विकास के साथ कबीरधाम जिला में विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों की संस्कृति एवं उसके पारंपरिक रिति-रिवाजों को संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनेक पहल की है। विश्व आदिवासी दिवस के दिन शासकीय अवकाश देने से मान बढ़ा है। आदिवासी महोत्सव से अब विश्वस्तर में आदिवासियों को पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि जंगल, जमीन आदिवासियों की संपत्ति है। जिसको संरक्षित कर आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है। आदिवासियों को आगे बढ़ाने और मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। यह वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासियों के लिए उन्नति की राह है। शिक्षा के क्षेत्र लागातार विकास के कार्य हुए है। प्रदेश के सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति को आरक्षण प्रदान करते हुए शासकीय नौकरी में पदस्थ कर मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। इस अवसर पर श्री पीतांबर वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, श्री ईतवारी बैगा, श्री अगम दास अनंत, श्री विजय पाण्डेय, श्री रामकुमार पटेल, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, वन मंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग डॉ. मोनिका कौड़ो सहित जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री अकबर ने बैगा किसानों और हितग्राहियों को योजना के तहत किया लाभान्वित
केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोड़ला विकासखंड के आदर्श ग्राम आमानारा और लखनपुर के बैगा किसानों और हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित किया। उन्होंने ग्राम आमानारा के 128 हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मच्छरदानी, पशुपालन विभाग अंतर्गत 23 किसनों को कुक्कुट ईकाई वितरण, कृषि विभाग अंतर्गत 20 किसानों को बैटरी स्पेयर वितरण किया। इसी तरह ग्राम लखनपुर के 20 किसानों को कृषि विभाग अंतर्गत बैटरी स्पेयर, 120 हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मच्छरदानी और पशुपालन विभाग अंतर्गत 15 किसनों को कुक्कुट ईकाई वितरण किया। मंत्री श्री अकबर ने जिला पंचायत अंतर्गत ग्राम आमानारा में 25 और ग्राम लखनपुर में 10 भूमि सुधार के कार्य कराने किसानों को लाभान्वित किया।