कनाडाई पीएम ट्रूडो ने संसद में मंदिर और खलिस्तान का नहीं किया जिक्र, विपक्ष ने घेरा 

कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर में हुई हिंसा पर देश की संसद में नेताओं के बयान आए हैं। पीएम जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी कंजर्वेटिव के नेता पियरे पोइलिवरे ने हिंसा की निंदा की हैं। हालांकि अपने भाषण के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर या खालिस्तान शब्द का जिक्र नहीं किया। कनाडाई पीएम ने सिखों और हिंदुओं को दक्षिण एशियाई समुदाय कहते हुए इस बात पर जोर दिया कि हिंसा करने वालों को किसी धर्म के प्रतिनिधि की तरह नहीं देखना चाहिए।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स (कनाडाई संसद) में मंगलवार को कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमने देश में दक्षिण एशियाई समुदायों में हिंसा देखी है, जिसकी हम निंदा करते हैं। मैं बिल्कुल ये साफ कर दूं कि जो जो लोग हिंसा और नफरत भड़का रहे हैं, वे किसी भी तरह से कनाडा में सिख या हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।’
संसद में ट्रूडो को विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री ट्रूडो को जमकर घेरा। उन्होंने ब्रैम्पटन के मंदिर में हिंसी की निंदा करते हुए सवाल किया कि आखिर क्यों इस तरह के हालात पैदा हुए। पोइलिवरे ने आरोप लगाया कि ट्रूडो दक्षिण एशियाई समुदायों में हिंसा को घरेलू आर्थिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
पोइलिवरे ने कहा, ‘आज हम ब्रैम्पटन की सड़कों पर सांप्रदायिक झड़पे देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ट्रूडो के सत्ता में आने से पहले देश में ऐसा कभी नहीं हुआ था। ऐसा लगता है कि उन्होंने लोगों को बांटने का काम किया और उसी बंटवारे का नतीजा ये हिंसा है। क्या पीएम ट्रूडो अपने विभाजन और उसके परिणामस्वरूप हुई हिंसा की जिम्मेदारी लेंगे।

हिंसा की कनाडा से भारत तक चर्चा
कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई हिंसा की कनाडा ही नहीं भारत में भी चर्चा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में मंदिर पर हमले की निंदा की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर सुनियोजित हमले की निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं।

  • Related Posts

    आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने आशुतोष मिश्र को भेजा मानहानि का नोटिस

      भोपाल, 6 नवंबर । चंडीगढ़ के श्री आशुतोष मिश्रा को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए…

    राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप आगे निकले, अमेरिकी मीडिया ने जीत का भी ऐलान किया

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे आने अभी बाकी हैं। मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *