15 वर्ष से 40 वर्ष तक के आयुवर्ग के लोकनृत्य प्रतियोगिता में चौथी एवं अंतिम प्रस्तुति दुर्ग संभाग से
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लोकनृत्य दल द्वारा गेड़ी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति। दल के पुरुष सदस्य पीले एवं हरे परिधान में, कलगी गमछा बांधे हुए एवं युवतियां पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषणों से सुसज्जित।
गेड़ी के साथ सराहनीय सामंजस्य, अनुशासन के साथ उत्साहपूर्वक प्रस्तुति।