वार्ड नं. 26 में 27 लाख 34 हजार की लागत से बनेगें सीसी रोड

*जनप्रतिनिधियों नें वार्डवासियों के साथ किया भूमिपूजन*

*छ.ग.उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से मिली सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति*

कवर्धा-गुरूगोविंद सिंह वार्ड क्रं. 26 में आज नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, वार्ड क्रं. 26 पार्षद सुनील साहू, शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी व वार्डवासी की उपस्थिति में अधोसंरचना मद अंतर्गत 27 लाख 34 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड़ का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया।
पार्षद सुनील साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयास से वार्डो में विकास की गंगा बह रही है आज वार्ड क्रं. 26 वार्ड के सम्मानीय नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ हो गया है। उन्होनें बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज वार्ड क्रं. 26 के 05 स्थानों में निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण लागत 27 लाख 34 हजार रूपये का भूमिपूजन किया गया है वार्ड क्रं. 26 में शारदा कौशिक के घर से शांति सतनामी के घर तक सीसी रोड निर्माण, विनोद निषाद के घर से गोपाल सेन के घर तक सीसी रोड निर्माण, भरत कौशिक के घर से लक्ष्मण धुर्वे के घर तक सीसी रोड निर्माण, कलीराम साहू के घर से अभिषेक साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण एवं भागबली साहू के घर से गजानंद चंद्रवंशी के घर तक सीसी रोड निर्माण किया जाना है। सभी वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से सीसी रोड निर्माण की मांग की जा रही थी सीसी रोड निर्माण नही होने से वार्डवासियों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब बरसात पूर्व सीसी रोड निर्माण होने जाने से लोगो को काफी सुविधा होगी। सभी उपस्थित लोगों ने सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति होने से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, पार्षद सुनील साहू का हार्दिक आभार जताया है।
भूमिपूजन के अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, पार्षद पवन जायसवाल, राजेंद्र सलूजा, बलबीर खनूजा, संजय देसाई, निक्की छाबड़ा, ऋतु देसाई, गोपाल सेन, मुकेश तिवारी, बिहारी धुर्वे, जूठेल साहू, अमरीका साहू, लल्लू, दुर्गेश साहू, राजेश कौशिक, सूरज कौशिक, विजय साहू, अश्वनी कौशिक, दुर्गेश कौशिक, अभिषेक साहू, श्रवण साहू, मन्नू चंद्राकर, श्यामू साहू समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जिन अपराधियों को कांग्रेस ने संरक्षण दिया आज भाजपा सरकार द्वारा उनपर कार्यवाही से कांग्रेस को पीड़ा हो रही है : भावना बोहरा

    *अपनी ही पार्टी की महिला प्रवक्ता से हुई बदसलूकी पर मौन रहने वाले दीपक बैज, महिला सुरक्षा की बात कर रहें हैं : भावना बोहरा* छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के…

    राज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत प्रस्तुति से मुग्ध हुए दर्शक

    हमारे पूर्वजों और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार कर रहा छत्तीसगढ़ सरकार– विधायक श्री अमर अग्रवाल राज्योत्सव की प्रमुख झलकियां एक नजर में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *