रक्षाबंधन का उत्सव: महिलाओं ने सुरक्षा बल के जवानों को बांधी राखी

*महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार*

*कोण्डागांव जिले के ग्राम राणापाल में 41वीं आईटीबीपी बटालियन के कैंप में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व*

रायपुर, 19 अगस्त 2024/कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम राणापाल में 41वीं आईटीबीपी बटालियन के कैंप में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माओवाद से प्रभावित इस क्षेत्र में तैनात जवानों को क्षेत्र की महिलाओं ने राखी बांधकर अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया। इस आयोजन में रक्षाबंधन का उत्सव न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि जवानों के लिए अपनेपन का संदेश भी लेकर आया। कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने भी जवानों को राखी बांधकर उनका मान बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि प्राप्त होती है।

*मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार*

महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट किया। महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके लिए भाई समान हैं, जो उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं। योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ने उन्हें सशक्त बनाया है।

इंदु बघेल ने भावुक होकर कहा, “हमारे विष्णु भैया हमें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पैसा देते हैं, जिससे मुझे अपने पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। विष्णु भैया हमें बहुत प्यार करते हैं और हमारी हर तकलीफ में हमारा साथ देते हैं।”

*भावुक रुखमणि नाग: वीर जवानों को माना भाई*

बड़ेकुरूसनार गांव की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुखमणि नाग के लिए यह विशेष अवसर था। जवानों को राखी बांधते समय उनकी आँखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, मेरा कोई सगा भाई नहीं है, लेकिन अपने इन वीर जवान भाईयों को राखी बांधकर मुझे महसूस हो रहा है कि अब मेरे पास अनेक भाई हैं। सुरक्षा बल के हमारे सभी जवान जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं, मेरे लिए सभी भाई के समान हैं।” रुखमणि ने यह भी कहा कि अब वह हर साल जवानों को राखी बांधेंगी।

कोंडगांव कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने भी इस आयोजन में भाग लिया। वहां की महिलाओं ने उन्हें भी राखी बांधी, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और प्रेम की भावना झलकी। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा, “रक्षाबंधन का पर्व हमें रक्षा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। हमारे जवान दिन-रात निष्ठा के साथ क्षेत्र की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उनका समर्पण और साहस अनुकरणीय है।”

पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने कहा कि हमारे जवान जिले की सुरक्षा में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। वे अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं, और हम उन्हें उनके परिवार से तो नहीं मिला सकते, लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि राणापाल की दीदियों ने हमारे जवानों को राखी बांधकर उन्हें अपने प्यार और स्नेह का अहसास कराया। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

*जवानों को मिला स्नेह और सम्मान*

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर राणापाल की महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों को राखी बांधकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। इस आयोजन से जवानों को घर से दूर होने का एहसास कम हुआ और उन्होंने अपनेपन और परिवार के स्नेह को महसूस किया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि देश के वीर जवानों की कुर्बानी और समर्पण की लोग दिल से सराहना करते हैं।

Related Posts

सुशासन के एक साल पूरे होने पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद चिंतामणि

बेहद संवेदनशीलता के साथ बुजुर्गों से भेंट कर उन्हें पुष्प देकर किया सम्मानित, वृद्ध ब्रह्म प्रकाश को आदरपूर्वक बिठाया अपने साथ दिव्यांग बच्चों ने दी सुंदर प्रस्तुतियां, वृद्ध एवं दिव्यांगजन…

स्वरोजगार स्थापित कर लोकेश 05 अन्य युवाओं को दे रहे रोजगार

हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के बाद उद्यम शुरू कर परिवार को बनाया आत्मनिर्भर जगदलपुर । जगदलपुर शहर के गीदम रोड तेतरखुटी निवासी नवयुवक लोकेश साहू अपनी हायर सेकंडरी की पढ़ाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *