जगदलपुर 27 दिसंबर 2024/ जिला प्रशासन द्वारा लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंजर में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत शासकीय योजनाओं की गांव में प्रत्येक परिवार तक पहुंच बनाने और योजनाओं का लाभ देने के दृष्टि से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आधार कार्ड निर्माण और अपडेशन, बैंक खाता खोलने, आयुष्मान कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार, टीबी-मलेरिया परीक्षण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण, कौशल विकास के द्वारा युवाओं का पंजीयन के साथ ही उद्योग, वन, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत के एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल शिक्षा, क्रेडा, विद्युत,पशुधन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला ने योजनों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में एसडीएम लोहड़ीगुड़ा श्री शंकर लाल सिंहा, सीईओ जनपद श्री धनेश्वर पांडेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित
जगदलपुर 27 दिसंबर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को बाल विवाह मुक्त बानने हेतु राज्य शासन के निर्देश में ’बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ का संचालन…