अंजर में आयोजित किया गया नियद नेल्लानार योजना के तहत सेंचुरेशन कैंप का आयोजन

जगदलपुर 27 दिसंबर 2024/ जिला प्रशासन द्वारा लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंजर में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत शासकीय योजनाओं की गांव में प्रत्येक परिवार तक पहुंच बनाने और योजनाओं का लाभ देने के दृष्टि से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।  कैंप में आधार कार्ड निर्माण और अपडेशन, बैंक खाता खोलने, आयुष्मान कार्ड निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार, टीबी-मलेरिया परीक्षण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण, कौशल विकास के द्वारा युवाओं का पंजीयन के साथ ही उद्योग, वन, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत के एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल शिक्षा, क्रेडा, विद्युत,पशुधन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के विभाग के अधिकारी और मैदानी अमला ने योजनों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में एसडीएम लोहड़ीगुड़ा श्री शंकर लाल सिंहा, सीईओ जनपद श्री धनेश्वर पांडेय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
  • Related Posts

    बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

    जगदलपुर 27 दिसंबर 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को बाल विवाह मुक्त बानने हेतु राज्य शासन के निर्देश में ’बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ का संचालन…

    अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के योजना के तहत स्वरोजगार हेतु ऋण की सुविधा

    जगदलपुर 27 दिसंबर 2024/ कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय निगम की विभिन्न योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित कर आय संवर्धन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *