बाल दिवस पर किया गया कार्यक्रम, विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष हुए शामिल
आयोजन जिला स्तर पर किया गया
महासमुंद /पिथौरा-विलक्षण प्रतिभा हमेशा एक उत्कृष्ट मुकाम हासिल करती है। ऐसे सैकड़ों विद्यार्थियों में एक ही निकल पाते हैं, जो बेहतर मुकाम हासिल कर समाज में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करते हैं। प्रतिभावान महासमुंद जिला के 50 विद्यालय के 250 मेधावी छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर आयोजित बाल श्री पुरस्कार की उपाधि से बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
स्थानीय गुरु तेग बहादुर धर्मशाला में बच्चों के विशेष दिवस “बाल दिवस” के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलित व वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम दो चरणो में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ का राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम महासमुंद जिले के अंतर्गत आने वाले शासकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति , देशभक्ति , गायन , नृत्य की शानदार प्रस्तुति से किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राएं जो विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत हासिल कर चुके हैं। उन्हें “बालश्री” प्रमाण पत्र ,मेडल देकर सम्मानित किया गया। ऐसे विद्यार्थी की संख्या 250 थी।
सनराइज इंग्लिश स्कूल खुटेरी द्वारा सामूहिक नृत्य झांकियों के साथ प्रस्तुतीकरण की लोगों ने काफी सराहना की। इसके अलावा बसना शिशु मंदिर से आए छात्रा ने कथक नृत्य कर लोगों को मन मोह लिया। रामदर्शन पब्लिक स्कूल जंघोरा का सामूहिक नृत्य ,सेंट फ्रांसिस वह जिलों से एकलव्य विद्यालय भोरिग, आत्मानंद विद्यालय सरायपाली, पिथौरा, शासकीय उच्चतर कन्या शाला, कस्तूरबा विद्यालय पिथौरा आए हुए बच्चों के नृत्य की प्रस्तुति पर काफी वाहवाही लूटी। बाल कलाकारों द्वारा आकर्षण एकल प्रस्तुति “अरपा पैरी के धार” गायन अग्रिजा डे एवं सरस्वती शिशु मंदिर बसना के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने हनुमान चालीसा एवं रामस्तुति का पाठ पर बच्चों ने काफी तालिया एवं वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के मध्य में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित था। बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा यूनियन द्वारा जिला इकाई का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किए जा रहे सम्मान समारोह से अन्य विद्यार्थियों में रुचि जागृत होती है। खेल,शिक्षा,स्वास्थ्य व अन्य प्रदर्शन किए जाने से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया जो अनुकरणीय पहल है। सभा को प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ,उषा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष महासमुंद ,आत्मा यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पिथौरा,अजय नंद विधायक प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान मंडी अध्यक्ष कार्तिक राम ठाकुर,पार्षद राजू सिंह,भीमा रौतिया,रोमी सलूजा,नरेंद्र सेन, सरजू तिवारी मंचासीन थे
दूसरे सत्र में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी, भाजपा नेता आशीष शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव मुन्नीलाल अग्रवाल, डॉक्टर किशोर सिन्हा, प्रदेश सलाहकार मेघनाथ जोशी,प्रदेश सह सचिव श्रीमती तिलका साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य,जिला अध्यक्ष बलराज नायडू,नरेंद्र बोरे,श्रीमती रागिनी धुरंधर मंचासीन थे।
इनके द्वारा भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बाल श्री अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
गौरतलब है कि 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर लंबे समय से एक परंपरा चली आ रही है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी तारमत्म्य में उक्त आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन के पत्रकार पिथौरा इकाई से ब्लॉक अध्यक्ष गौरव चंद्राकर, आनंद अग्रवाल ,जाकिर कुरेशी, ताराचंद पटेल ,ललित मुखर्जी, संतराम कुर्रे ,लोकनाथ खूंटे, गोविंद शर्मा ,रमेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रभाकर, कीर्ति पांडे, राजेश साहू, कमलेश डडसेना, राजकुमार अग्रवाल, देव पटेल, प्रीतम जोशी, बद्री प्रसाद दुबे, खगेश्वर साहू सरायपाली से जय कुमार जयकुमार सारथी अध्यक्ष, अंजोर यादव ,शंकर लहरें ,नृपनिधी पान्डे, सुरोती लाकड़ा ,संजय प्रधान , फागुन लाल रात्रे, बसना इकाई से हेमंत वैष्णाव ब्लॉक अध्यक्ष, प्रकाश पटेल ,देशराज दास ,आरके दास ,सुखदेव वैष्णव, सूदलाल यादव, रामकुमार नायक बागबाहरा इकाई से अध्यक्ष रवि सेन, लितेश परमार सुरेंद्र यादव सहित बलौदा बाजार के पत्रकार साथी बच्चे अभिभावक गण काफी संख्या उपस्थित थे ।
झलकियां
कार्यक्रम का यूट्यूब लाइव प्रसारण किया गया
नन्हे मुन्ने बच्चे यूनियन द्वारा बनाए गए सेल्फी जोन “मैं देश का भविष्य हूं में जाकर अपनी सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
कार्यक्रम में प्रतिभागी के अलावा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अति उत्तम भोजन व्यवस्था का लुफ्त उठाया गया
विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने नेहरू जी पर अनुकरणीय रंगोली बनाई
विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी चर्चा का विषय रहा
सम्मानित मेरिट लिस्ट में पूजा सिन्हा ने हेलीकॉप्टर सफर का विधान बताया