छत्तीसगढ़: पति-पत्नी और बेटी की हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…

जशपुर: जशपुर में तेंदुआ परिवार में हुये ट्रिपल मर्डर मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जमीन विवाद और टोनही के शक में अर्जून तेंदुआ, पत्नी फिरनी तेंदुआ और बेटी संजना तेंदुआ की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी डी रविशंकर, एएसपी उमेश कश्यप ने किया। दरअसल, 6 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जषपुर के कदमटोली घोलेंग में अर्जुन तेंदुआ और उसकी पत्नी व बेटी की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी।

इसकी षिकायत मिलते ही एसपी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। ट्र्पिल मर्डर की सनसीखेज वारदात को देखते हुये एसपी डी रविशंकर ने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफतार करने के निद्रेश दिये। पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।

इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक अर्जुन तेंदुआ का गांव के ही बिंदेश्वर बंजुआ, प्रेमचंद बंजुआ, करन, आरजू बंजुआ से जमीन और आपसी विवाद चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सभी संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि प्रेमचंद बंजुआ का आज से तीन माह पूर्व एक पूत्र हुआ था। लेकिन खराब स्वास्थ्य होने के चलते उसके पुत्र की मौत हो गई थी।

मौत का जिम्मेदार मृतक अर्जुन तेंदुआ को आरोपी प्रेमचंद मानता था। उसे षक था कि अर्जुन जादू टोना कर उसके पुत्र को मरवा दिया है। साथ ही मृगपाल बंजुआ का अर्जुन से भी काफी लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। इन्ही सब बतों से सभी लोग मृतक अर्जुन और उसके परिवार से बदला लेना चाहते थे।

सभी ने एक राय होकर मृतक के पूरे परिवार को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत ही बिन्देष्वर बंजुआ, प्रेमचंद बंजुआ, मृगपाल बंजुआ, करन तेंदुआ, आरजु तेंदुआ और प्रवीण तेंदुआ 5 अक्टूबर की रात 9 बजे अर्जुन के घर पहुंचे। यहां पर सभी ने मिलकर चाकू, हथौड़ी, तलवार और खूखरी से हमला कर तीनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी अपने अपने घर चले गये थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

  • Related Posts

    उत्तराखंड में होने वाले 38th नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के शूटर्स का चयन

      रायपुर 24.01.2024 उत्तराखंड में होने वाले राष्टीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया हैं जिसमे सभी खिलाड़ियों का चयन…

    यदि शरीर स्वस्थ है और रक्तदान करने में सक्षम हैं, तो तीन माह में एक बार अवश्य रक्तदान करें: कलेक्टर नम्रता गांधी

    जिला अस्पताल में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कलेक्टर सहित लोगों ने किया रक्तदान धमतरी । छत्तीसगढ़ केमिस्ट एन्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा जिला अस्पताल धमतरी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *