कांग्रेस सरकार के राज में लगातार महिला अपराध की घटनाओं से दहला छत्तीसगढ़ – शालिनी राजपूत

प्रदेश सरकार की अपराधियों के प्रति उदासीनता की वजह से आज फिर एक नाबालिग बनी गैंगरेप का शिकार
—————:ः ☻:ः —————
कांकेर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कांग्रेस की सरकार की अपराधियों के प्रति उदासीन नेता की वजह से आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग बेटी फिर से सामूहिक दुराचार की शिकार हो गई है। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर आरोपियों द्वारा ले जाया गया तथा उसके साथ लगातार तीन दिनों तक दुराचार किया गया। प्रदेश में लगातार महिला अपराध की घटनाएं बढ़ रही है जिसे रोकने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कोई उचित कदम भी नहीं उठाया जा रहा है जिसके कारण अपराधियों के मन में प्रशासन एवं शासन का थोड़ा सा भी भय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने चर्चा में बताया कि सरगुजा से लेकर बस्तर तक पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया जरा भी गंभीर नहीं है। दूसरे प्रदेशों में होने वाली घटनाओं पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता रोने लगते हैं लेकिन प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है इसको लेकर तथा इसके रोकथाम के लिए प्रदेश की सरकार कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रही है। इससे पहले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुराचार की घटना हुई थी जिसमें कांग्रेस के युवा नेता भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय प्रदेश सरकार सोई हुई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करें।

Related Posts

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को कोर्रा में

धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया…

सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रंगोली, पेंटिंग के जरिए शासन की उपलब्धियां को किया जा रहा प्रदर्शित

धमतरी । मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के एक वर्ष होने के उलब्ध में प्रदेश सहित जिले में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *