बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को भगवान शिव के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
बोरिया पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि कुंडीखुर्द के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक फूलजेंस तिग्गा (53) को शनिवार को सोशल मीडिया पर भगवान शिव पर कथित ”आपत्तिजनक” टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, ”उन्हें एक हिंदू संगठन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया. तिग्गा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.”