छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है एवं अपने समीयस्थ अध्ययन केन्द्रों में जमा कर सकते है। अध्ययन केन्द्रों की सूची कार्यालयीन वेबसाईट www.sos.cg.nic.in में उपलब्ध है।
रायपुर 04 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित मार्च-अप्रैल परीक्षा वर्ष 2023 में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश की अंतिम 31 दिसम्बर 2022 तक एवं 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क के साथ छात्र/छात्रायें परीक्षा आवेदन फार्म जमा करने की तिथि निर्धारित किया गया था। किंतु छात्रहित को ध्यान में रखते हुये दिनांक 10 जनवरी तक सामान्य शुल्क के साथ एवं 11 जनवरी से 15 जनवरी तक विलम्ब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।