Sunday, September 15

छालीवुड में छाया बीजापुर, फि़ल्म नवा बिहान में कुटरू की बालिकाओं ने दिए सुर, अदाकारी भी दर्शकों को लुभा रही

  1. ० फि़ल्म का प्रमोशन करने बीजापुर पहुँची टीम,पहली बार बस्तरिया थियटर में छत्तीसगढी फि़ल्म का जलवाबीजापुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘नवा बिहानÓ 11 नवंबर को ही थिएटर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर, एक्टर, समेत पूरी टीम छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंची है। यह फिल्म नक्सल, लव, ड्रामा और एक्शन से भरी हुई है। खास बात यह है कि, इस मूवी की आधी शूटिंग बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके कुटरू में हुई है। इस मूवी में जिले की 2 आदिवासी बच्चियों ने गोंडी में गाना गाया है। इसलिए फिल्म देखने बस्तर के लोग भी उत्सुक हैं। फिल्म के डायरेक्टर आशीष सुरेंद्र ने कहा कि, दिमाग में मूवी बनाने का कॉन्सेप्ट आया तो सबसे पहले लोकेशन की तलाश थी। मूवी की शूटिंग 2 हिस्सों में हुई है। हमने पहले लोकेशन बालोद में आधी शूटिंग कर ली थी। फिर दूसरे हिस्से की शूटिंग के लिए बस्तर आए। यहां नक्सल और हीरो-हीरोइन की जर्नी दिखानी थी। यहां के जंगल और खूबसूरत वादियों बहुत पसंद आई। बीजापुर जिले के कुटरू में मूवी की शूटिंग की गई। इस मूवी के एक्टर आकाश सोनी ने कहा कि, बस्तर को लेकर एक निगेटिव विचारधारा थी। मैं खुद कांकेर से आगे नहीं आया हूं। लेकिन, यहां आने के बाद यहां की खूबसूरती का एहसास हुआ। बस्तर की धरती पर कदम रखते ही यहां की मिट्टी की सौंधी सी महक दिल को भा गई। उन्होंने कहा कि, हम मध्य छत्तीसगढ़ में रहते हैं। वहां शहरों का शोरगुल है। लेकिन, यहां शांति है। आकाश ने कहा कि, बस्तर में शूटिंग करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। इधर, नवा बिहान फिल्म की टीम ने कहा कि, बस्तर फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अच्छी जगह है। यहां कुछ बनावटी चीजें नहीं हैं। जो भी है वो प्राकृतिक है। चित्रकोट वाटरफॉल में भी फिल्मों की शूटिंग हो सकती है। साथ ही बस्तर के गांवों में जितना अंदर जाएंगे वहां नए नजारे, खूबसूरत वादियां मिलेंगी। जिसे कैमरे में आसानी से कैद किया जा सकता है। बीजापुर में स्थित शारदा थिएटर के संचालक प्रवीण डोंगरे का कहना है कि, 2 दिन पहले फिल्म लगी है। मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी बीजापुर के लोकेशन पर शूट की गई है। इसलिए लोग भी इसे ज्यादा पसंद कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *