रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दु:ख जताया है.
बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के ‘धरती पुत्र’ मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार भारतीय लोकतंत्र के नींव के एक पत्थर के ढह जाने के समान है. ‘नेता जी’ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री के रूप में जनता की सेवा की, वे आजीवन साम्प्रदायिकता के खिलाफ खड़े रहे.’’
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. मुलायम सिंह यादव अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें दो अक्टूबर को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था और तब से वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे.