मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अतिथियों ने केक काटकर नर्सों के साथ अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस की खुशी मनाई।

इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री पी. दयानंद, संचालक चिकित्सा शिक्षा श्री विष्णु दत्त, पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. राकेश गुप्ता उपस्थित है।

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उद्बोधन* –
आज नर्सेज डे के अवसर पर हम सभी उपस्थित हुए हैं लेकिन इसी के साथ-साथ आज मदर्स डे भी है।
आप सभी को दोनों दिवस की बहुत शुभकामनाएं जब भी नर्सों की चर्चा होती है तो कोविड-19 का चुनौती भरा दौर याद आता है। पूरी दुनिया में भय व्याप्त था। इस विपरीत परिस्थिति में हमारे डॉक्टरों और नर्सों ने जो सेवाएं दी उसकी तुलना नहीं की जा सकती।
जिस प्रकार ईश्वर के बाद डॉक्टर का स्थान होता है ठीक उसी प्रकार मां के बाद नर्सों का स्थान है। मां के जैसी सेवा नर्स करती है और इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में हमने उल्लेखनीय कार्य किये है। डॉक्टरों तथा नर्सों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में जितने भी मानव संसाधन की आवश्यकता महसूस की गई, हमने उसकी पूर्ति करने का प्रयास किया है और आगे भी इसे लगातार जारी रखेंगे।*

Related Posts

आरंग निवासी भागवत सोनवानी की समस्या का त्वरित समाधान – कॉल सेंटर की मदद से मिली राहत

रायपुर, 18 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। रायपुर जिले में जनसमस्या निवारण कॉल…

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जनदर्शन में गंभीरतापूर्वक सुनीं लोगों की समस्या एवं शिकायतें

कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए रायपुर, 18 मार्च 2025/ जिलेवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *