बाँस शिल्पी श्री धर्मेंद्र रोहर और समाज-सेवियों ने भी लगाए पौधे
भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 22, 2022,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में अशोक और केशिया के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बाँस शिल्पी श्री धर्मेंद्र रोहर, समाजसेवी सर्वश्री विवेक सिंह चौहान, प्रतीक तिवारी, अखिल सिंह चौहान और आर्टिस्ट श्री मोहित शेवानी ने भी पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को शिल्पी श्री रोहर ने बाँस शिल्प की कलाकृति भेंट की।