जशपुरनगर 13 नवम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर प्रवास के दौरान एक निजी होटल का शुभारंभ किया। जशपुर शहर में स्थापित होटल वृन्दावन इंपीरियल की होटल सेवा के रूप में शुरूआत हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होटल प्रबंधन से जुड़े उनके मालिक को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री साय ने उम्मीद जताई की यह होटल यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए अपनी बेहत्तर सेवा प्रदान करेगा। जशपुर जिला सुरम्य वादियों के बीच एक खूबसूरत जिला है। यहां पर्यटन की असीम संभावना है। आने वाले पर्यटकों की संख्या इस बात पर भी निर्भर करेगी कि यहां की होटल इंडस्ट्री किस तरह से अपने मेहमानों को सुविधा देती है।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव, श्री द्वारिका प्रसाद मिश्र पौराणिक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।