भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंडर 19-टी 20 वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में भारतीय टीम की विजय पर टीम इंडिया को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने भारतीय टीम की विजय में अविस्मरणीय प्रदर्शन करने पर मध्यप्रदेश की खिलाड़ी सौम्या तिवारी को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को अपनी बेटी पर गर्व है। युवा महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैण्ड पर शानदार विजय प्राप्त कर भारत को पुन: गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शैफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की खिलाड़ियों ने अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम सब देशवासियों का हृदय जीत लिया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि जीत का यह सिलसिला सदैव जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने त्रिशा और अर्चना सहित पूरी टीम इंडिया की सदस्यों के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि आप ऐसे ही अपने खेल से देश को गौरवान्वित करती रहें।