“नर सेवा-नारायण सेवा” समिति के सदस्य पौध-रोपण में शामिल हुए
भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, नीम और खिरनी के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पर्यावरण-संरक्षण और जन-सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही “नर सेवा-नारायण सेवा” समिति के सदस्यों ने पौध-रोपण किया। समिति के सर्वश्री धीरज सिंह, दुर्गेश सिंह, मनोज सोनी, राजेश सोनी और अजय सोनी ने पौधे लगाए। श्री मिहिर श्रीवास्तव ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सर्वश्री रजत यादव, सौरभ परसाई, दीपक साहू और आयुष रघुवंशी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री तरूण राय और उनकी पत्नी श्रीमती अंजली राय ने अपने विवाह के उपलक्ष्य में पौध-रोपण किया। श्री तरूण की माता श्रीमती लता राय भी साथ थी।