Tuesday, October 8

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दी गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री ने किया आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में जनता से सहयोग का आहवान

भोपाल (IMNB). मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सुशासन और जन-कल्याण के कई अभियान चलाये हैं। हमारा प्रदेश आत्म-निर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण जन-भागीदारी से ही होगा। नागरिकों को शासकीय सेवाएँ और लाभ सरलता, सुगमता और समय-सीमा में मिलें, इसके लिए सुशासन को निरंतर प्रभावी बनाया जा रहा है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक इसका विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस, संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सहित, संविधान सभा के सदस्यों के योगदान और संविधान के आदर्शों के प्रति आस्था व्यक्त करने का दिन है। सबके साथ सबके विश्वास और सबके प्रयास से से ही हम सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *