संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह किलकिला में होंगे सम्मिलित
जशपुरनगर 13 अगस्त 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 14 अगस्त को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिले के विकासखंड पत्थलगांव के किलकिला में संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से प्रात 11.05 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे शा.हाई स्कूल मैदान हेलीपेड ग्राम लिप्ती जिला रायगढ़ पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री 12.20 बजे किलकिला में संस्कृति गौरवगान एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होगें और अपरान्ह 1.45 बजे शा.हाई स्कूल मैदान हेलीपेड ग्राम लिप्ती से प्रस्थान कर 2.55 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुचेंगे।