Wednesday, October 16

जल जगार महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान

धमतरी 05 अक्टूबर 2024/ जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महोत्सव का का आज शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम पंचायत के तहत बिरेतरा सरपंच श्रीमती उषा साहू, भेण्डरी सरपंच श्री प्रीतराम देवांगन, स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए मेघा सरपंच श्री शंकरलाल साहू और ग्रीन आर्मी स्वच्छाग्रही श्रीमती सुलोचना सोनी का सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सांकरा सरपंच श्रीमती शशि ध्रुव, श्री अरूण सार्वा और श्री बालप्रसाद/श्री रामसिंग और लखपति दीदी योजना के हितग्राही पोटियाडीह की श्रीमती संतोषी हिरवानी का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कौहाबाहरा सरपंच श्री शिवप्रसाद नेताम, जिला अध्यक्ष कमार समाज श्री बुधलाल नेताम, सर्कल अध्यक्ष चंदनपुर श्री मयाराम नेताम और एनआरएलएम बिहान के तहत नवदुर्गा स्व सहायता समूह रींवागहन की सदस्य श्रीमती शशि कौशल का सम्मान किया गया।

वन विभाग की ओर से वनधन विकास अंतर्गत हर्बल प्रोडक्ट निर्माण प्रसंस्करण केन्द्र दुगली के तहत सांकरा की जय मां वैष्णी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी मरकाम, उद्योग विभाग की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोहरसी के राजमिस्त्री संघ अध्यक्ष श्री तिलक देवांगन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से जल जीवन मिशन रेट्रोफिटिंग ’’हर घर जल’’ प्रमाण पत्र रूद्री सरपंच श्रीमती अनिता यादव और जल बहिनी श्रीमती महेश्वरी साहू का सम्मान किया गया। खाद्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भोयना की श्रीमती हिमोती कमार, कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत परसतराई के किसान श्री कृतम साहू का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत अछोटा के प्रियंका महार, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत कन्हारपुरी के तेजेन्द्र कंवर, सफाई कर्मकार योजना के तहत पोटियाडीह की श्रीमती सोहद्रा बाई और उद्यानिकी विभाग की ओर से हर्बल नर्सरी एवं औषधी पौध तैयार करने के लिए बेन्द्रानवागांव के श्रीमती देवला पाल और किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पाहंदा के श्री भानु कमार, पोषण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कुरूद श्रीमती अर्चना सोरी, प्रधानपाठक चोरभट्ठी श्रीमती कुंती बाई साहू, शिक्षक श्री लक्ष्मीनाथ कौर और छात्र योगेश कुमार साहू का सम्मान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह कार्यक्रम के तहत कंडेल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अंगूरी रैदास, आयुर्वेद विभाग की ओर से सुप्रजा कार्यक्रम के तहत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रेमा सिंह, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत गोकुलपुर धमतरी की मितानिन श्रीमती माधुरी साहू तथा शिक्षा विभाग की ओर से सहायक शिक्षक श्री राकेश कुमार चन्द्राकर और सुश्री कहकशां ताज का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *