मुख्यमंत्री विधानसभा साजा के विकास के लिए 87.77 करोड़ के 72 कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल का होगा बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात और जन चौपाल
बेमेतरा 26 दिसम्बर 2022-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के तहत बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने भेंट-मुलाकात के दौरान जिले में विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात देंगे। इन सौगातों में साजा विधानसभा क्षेत्र में 8777.01 लाख रुपए के 72 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 5157.07 लाख रुपये का लोकार्पण एवं 3619.94 लाख रुपये का भूमिपूजन  करेंगे। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा क्षेत्र के इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के तहत 13 गांवों में 76.41 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें नर्सरी प्रक्षेत्र ग्राम दर्री में तालाब के पीछे की ओर प्रोटेक्शन वॉल निर्माण हेतु 9.95 लाख रुपये, ग्राम मोहगांव मंदिर परिसर में अतिरिक्त कक्ष (वराण्डा सहित) निर्माण हेतु 9.82 लाख रु., कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय ठेलका में प्रोटेक्शन वर्क कार्य भाग-1 हेतु 9.48 रु., शास. प्रा.शाला घिवरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 8.32 रु., कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय ठेलका में प्रोटेक्शन वर्क कार्य भाग-2 हेतु 5.07 लाख रु., शास. आयु. औषधालय देवकर में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रु., शास. आयु. औषधालय कन्हेरा में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रु., शास. आयु. औषधालय बोरतरा में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रु., उप स्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णोद्धार कार्य अमलीडीह में 4 लाख रु., उप स्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णोद्धार कार्य श्यामपुरकांपा में 4 लाख रु., नर्सरी प्रक्षेत्र दर्री में फेंसिंग प्रोटेक्शन निर्माण तालाब के पीछे की ओर 3.88 लाख रु., नर्सरी प्रक्षेत्र मोहगांव में स्टोर रूम निर्माण कार्य 3.50 लाख रु., नर्सरी प्रक्षेत्र दर्री में गार्ड रूम निर्माण कार्य 3.39 लाख रुपये शामिल है।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरतरा में भवन निर्माण हेतु 28.51 लाख रुपये, उप स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में भवन निर्माण कार्य हेतु 28.51 लाख रु., शवागार निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थानखम्हरिया हेतु 15.40 लाख रुपये, जिला शिक्षा अधिकारी के तहत शासकीय हाई स्कूल कन्हेरा हेतु 62.83 लाख रु. शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के तहत ग्राम पतोरा के अन्तर्गत ठरकपुर से पतोरा मार्ग लं. 3.00 किमी. में सड़क निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित लागत राशि 396.70 लाख रु., ग्राम बोरतरा से कुटरु मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.60 किमी 689.91 लाख रु., ग्राम घोटवानी सुरजपुरा माटरा मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.00 किमी. लागत राशि 520.50 लाख रुपये, महीदही से बगलेड़ही मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 2.375 किमी. लागत राशि 450.28 लाख रुपये, देवकर में उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भवन निर्माण कार्य 99.34 लाख रुपये एवं अहाता निर्माण एवं भूमि समतलीकरण कार्य हेतु 59.08 लाख रुपये शामिल है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत ग्राम सोहागपुर, पातरझोरी, गातापार, भरदाकला, खुरुसबोड़ आर, बरगड़ा, नौकेशा, गर्रा, कारेसरा, देउरगांव, हरडुवा, हाथीडोब, ओड़िया, भटगांव, हाडाहुली, हरदास, हेड़सपुर, उसलापुर, ठेलका, खपरी, धौराभाठा, ढेकापुर, बरगा, चुहका, सोनचिरैया एवं लालपुर सभी गांवों में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के तहत कुल 1292.67 लाख रुपये के विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।
जलसंसाधन संभाग बेमेतरा के तहत-ग्राम कुरदा खैरा एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य लागत राशि 221.40 लाख, तोरन साजन ऐनीकट कम रपटा निर्माण कार्य लागत राशि 220.49 लाख, सोनपांडर तटबंध सुरक्षा कार्य लागत राशि 224.12 लाख, कुरुलू जलाशय का जीर्णाेद्धार एवं नगरों का रिमांडलिंग तथा लाइनिंग कार्य लागत राशि 120.50 लाख, सहसपुर जलाशय का शीर्ष कार्य एवं नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग कार्य लागत राशि 100.21 लाख रु., गाड़ाडीह जलाशय का जीर्णाेद्धार एवं नहरों का रिमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य 56.50 लाख रु., गातापार जलाशय का जीर्णाेद्धार एवं नहरों का रिमाडलिंग तथा लाइनिंग कार्य 73.95 लाख रु., गोडमर्रा भटगांव स्टापडेम कम रपटा 171 लाख रुपये, चोरभट्ठी चेचानमेटा एनीकट कम रपटा हेतु 248.76 लाख रुपये शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा क्षेत्र के इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री बघेल साजा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के तहत ग्राम मुसवाडीह मेला स्थल पर भवन निर्माण लागत राशि 20 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत ग्राम जगन्नाथपुर से परसबोड मार्ग लं. 2.15 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत राशि 280.85 लाख रुपये, सोमईखुर्द से धौराभांठा मार्ग लं. 2.075 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत राशि 278.77 रुपये, सोनडोंगरी से रानों मार्ग लं. 4.325 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लागत राशि 478.42 लाख रुपये, कोंगियाकला नहरपार से कोंगियाखुर्द मार्ग लं. 2.75 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य 432.27 लाख रुपये, खुरूसबोड़ से कोहकाबोड़ मार्ग लं. 2.575 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य 480.34 रुपये, धौराभांठा, बोतका, ठेलका मार्ग लं. 3.90 किमी. पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य 477.36 रुपये, खम्हरिया टिपनी मार्ग लं. 3.50 किमी. का निर्माण कार्य हेतु राशि 450.62 रु., बोरिया से पदमी मार्ग लं. 2.825 किमी. का निर्माण कार्य 400.34 लाख रु., ग्राम मोहगांव मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कुल तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य 49.91 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ठेलका में ठेलका भनोरा मुख्य मार्ग से गौठान होते हुए हायर सेकेण्डरी स्कुल तक सी.सी. पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 50 लाख रुपये, ग्राम केंहका मुख्य मार्ग से केहका बस्ती होते हुए हाईस्कूल एवं सेवा सहकारी समिति तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 49.90 लाख रु., ग्राम पंचायत मौहाभाठा में मोहगांव मुख्य मार्ग से मौहाभाठा पहुंच मार्ग लंबाई 800 मी. सी.सी. रोड निर्माण कार्य 50 लाख रुपये एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन चेचानमेटा का निर्माण कार्य 121.16 लाख रुपये शामिल है।

Related Posts

प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर केन्द्रीय जेल रायपुर में ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन

रायपुर, 21 दिसंबर 2024/ केन्द्रीय जेल रायपुर में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन योग आयोग…

आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक

पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *