यीशु बुलाता है, रायपुर प्रार्थना भवन में क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें यीशु मसीह के जन्म और शांति का संदेश जॉन राजेश पॉल ( वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी) द्वारा दिया गया। सभा में माननीय श्री सुनील छतवानी (विधायक प्रतिनिधि, विधानसभा रायपुर उत्तर), माननीय पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा वार्ड क्र. 49, श्री निर्मोल्क सिंह मुटरेजा एवं यीशु बुलाता है प्रार्थना भवन प्रतिनिधि डॉ. आशीष चौरसिया (अध्यक्ष, यीशु बुलाता है, प्रार्थना भवन रायपुर), श्री राजेश जाटवर, नहेमायाह अब्राहम केंद्रीय क्षेत्र प्रबंधक यीशु बुलाता है, आशीष कुमार प्रबंधक, यीशु बुलाता है प्रार्थना भवन रायपुर उपस्थित थे सभा में जवानों द्वारा गीत, संगीत, ड्रामा प्रस्तुत किया गया लोग आशीषित हुए । यीशु बुलाता है प्रार्थना भवन रायपुर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आपके लिए प्रार्थना सेवा हेतु उप्लब्ध है ।
प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस पर केन्द्रीय जेल रायपुर में ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन
रायपुर, 21 दिसंबर 2024/ केन्द्रीय जेल रायपुर में आज प्रथम अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन योग आयोग…