
0 दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में मिला सम्मान, रायपुर का नाम पूरे देश में रोशन
रायपुर, छत्तीसगढ़ – देशभर की 177 शाखाओं में से रायपुर ब्रांच की CICASA को सर्वश्रेष्ठ ब्रांच के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। यह ऐतिहासिक सम्मान ICAI हेड ऑफिस द्वारा प्रदान किया गया, जिससे रायपुर शाखा को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान मिली है।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर पूरे रायपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं छात्रों में उत्साह का माहौल है। इस सम्मान ने रायपुर ब्रांच की वर्षों की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट आयोजनों की सफलता को प्रमाणित कर दिया है।
दिल्ली में हुआ भव्य सम्मान समारोह
इस महत्वपूर्ण अवसर पर आयोजित समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस भव्य कार्यक्रम में ICAI के अध्यक्ष सीए रणजीत अग्रवाल और उपाध्यक्ष सीए चरणजीत सिंह नंदा ने रायपुर ब्रांच को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया।
रायपुर ब्रांच के प्रतिनिधि सीए धवल शाह (चेयरमैन), सीए रश्मि वर्मा (सचिव), रवि जैन (CICASA चेयरमैन), सीए विकास गोलछा (वाइस चेयरमैन), सीए रवि ग्वालानी (पूर्व चेयरमैन), सीए अमित शर्मा, सीए मोहित अग्रवाल v CICASA टीम ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए यह गौरव प्राप्त किया।
रायपुर ब्रांच की असाधारण उपलब्धियां
CICASA चेयरमैन रवि जैन के नेतृत्व में इस वर्ष छात्रों के लिए अनेक ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों को बेहतर सीखने और विकसित होने का अवसर मिला।
इंडस्ट्रियल विजिट्स का आयोजन कर छात्रों को व्यावसायिक जगत की वास्तविकता से परिचित कराया गया।
एग्जाम प्रिपरेशन सेमिनार आयोजित किए गए, जिससे छात्रों को परीक्षा की बेहतरीन तैयारी में मदद मिली।
रायपुर में नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक होस्ट किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया।
देशभर के प्रतिष्ठित वक्ताओं और विशेषज्ञों के सेमिनार आयोजित किए गए, जिससे छात्रों को करियर गाइडेंस और इंडस्ट्री इनसाइट्स प्राप्त हुए।
रायपुर ने CA स्टूडेंट्स की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस को भी होस्ट किया, जिससे रायपुर ब्रांच को राष्ट्रीय पहचान मिली।
पूरे वर्षभर एक से बढ़कर एक प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया, जिसने रायपुर ब्रांच को अलग ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इन्हीं असाधारण उपलब्धियों के कारण ICAI हेड ऑफिस ने रायपुर ब्रांच को देश की सर्वश्रेष्ठ ब्रांच घोषित किया और यह गौरवशाली पुरस्कार प्रदान किया।
इस प्रतिष्ठित उपलब्धि से रायपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, छात्रों और संपूर्ण छत्तीसगढ़ के वित्तीय जगत में हर्ष का माहौल है। यह सम्मान न केवल रायपुर ब्रांच बल्कि सम्पूर्ण राज्य के लिए गर्व का विषय है और आने वाले वर्षों में और अधिक उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।