लैलूंगा से डॉक्टर नंद कुमार साय की दावेदारी कांग्रेस ब्लाक कमेटी को दिया आवेदन,भाजपा में हड़कंप

 

CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी नेता डॉ नंदकुमार साय ने इस सीट से पेश की अपनी दावेदारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया आवेदन….

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कांग्रेस इस चुनाव में अपनी जी जान झौंकती हुई दिखाई दे रही है। अलग – अलग विधानसभा सीट से दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं हाल ही में भाजपा से कांग्रेस ने प्रवेश करने वाले CSIDC अध्यक्ष और आदिवासी समाज के बड़े नेता डॉ नंदकुमार साय ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

नंदकुमार साय ने कांग्रेस सीट लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। डॉ नंद कुमार साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंप दिया है।

डॉ नंद कुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही चर्चा होने लगी थी कि आखिर नंद कुमार साय किस विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश करेंगे। वहीं अब उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह लैलूंगा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं। नंद कुमार साय आदिवासी समाज के बहुत बड़े नेता हैं और आदिवासी इलाकों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है और अपने व्यक्तित्व की वजह से उनका काफी सम्मान भी करते है। ऐसे में नंद कुमार साय को पूरा भरोसा है कि लैलूंगा क्षेत्र से से अगर टिकिट मिलती है तो वे अच्छे खासे अंतराल से जीत दर्ज कर सकते हैं।

Related Posts

जिला रेडक्रास सोसायटी सरगुजा की प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया आगामी आदेश तक  की गई वृद्धि

अम्बिकापुर 14 फरवरी 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छ.ग. रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है। आदेश…

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना प्रशिक्षण आयोजित’ 15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

अम्बिकापुर 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *