Saturday, July 27

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण 22 एवं 23 और विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण 29 एवं 30 नवंबर को

रायपुर 22 नवम्बर 2022/ राज्य में प्रारंभिक स्तर के विद्यालयों में गठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी जारी की गई है। निर्धारित समय-सारणी अनुसार संकुल स्तरीय स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण 22 एवं 23 नवंबर को और विद्यालय स्तरीय प्रशिक्षण 29 एवं 30 नवंबर को दिया जाएगा। प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा ने सभी जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय को निर्धारित तिथि अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए है।

संकुल स्तरीय स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रत्येक विद्यालय से दो-दो व्यक्तियों, जिसमें एक प्रधान पाठक अथवा प्रशिक्षण देने में कुशल शिक्षक अथवा शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) का सदस्य जो प्रशिक्षण देने के इच्छुक हो को संकुल मुख्यालय में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 21 से 23 नवंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय स्त्रोत दल द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य साक्षरता मिशल की सहभागिता रहेगी। इसी प्रकार विद्यालय स्तर पर एसएमसी सदस्यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण विद्यालय में गठित शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सभी सदस्यों को संकुल स्तर पर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 29 और 30 नवंबर को दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय और जिला स्तर स्त्रोत दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *