चिकित्सकों को समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
रक्तदान की प्रक्रिया निरंतर जारी रखने के बीएमओ को दिए निर्देश
जशपुरनगर 26 अगस्त 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह जात्रा पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं सभी चिकित्सा अमला की उपस्थिति की जानकारी ली तथा उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। डॉ. जात्रा ने सभी चिकित्सकों को समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों की पंजी का भी अवलोकन किया
सीएमएचओ डॉ जात्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड ,पुरुष वार्ड, आईसीयू ,एनआरसी, डायलिशिश ड्रेसिंग रूम,हमर लैब का निरीक्षण किया । उन्होंने भर्ती मरीजों का बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी तथा संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। सीएमएचओ ने पत्थलगांव के हमर लैब के माध्यम से ब्लड की व्यवस्था निरंतर बनी रहे तथा रक्तदान की प्रक्रिया निरंतर जारी रखने के निर्देश बीएमओ को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर एवं कक्ष में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ जेम्स सहित चिकित्सा अमला उपस्थित थे।