बीजापुर। बीजादूतीर स्वयंसेवकों को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने “कॉफी विद कलेक्टर” कार्यक्रम के लिए अपने निवास पर आमंत्रित किया। इस विशेष अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपने कार्य क्षेत्र का अनुभव साझा किया और कलेक्टर निवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बीजादूतीर स्वयं सेवक उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने स्वयंसेवकों की सराहना की और जिले में किए जा रहे विकास कार्यों में उनके योगदान को सम्मानित किया।
सभी ब्लाकों से आए बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने अपने कार्यो की विस्तृत जानकारी साझा किया और शासन के लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका को विस्तार से अवगत कराया। साथ ही फादर्स डे के अवसर पर बीजादूतीर परिवार की ओर से कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय को डायरी और पेन भेंट किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को एक्सप्लोजर विजिट के लिए आश्वासन भी दिया जिससे उनके अनुभव और ज्ञान में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद और अन्य विभागीय अधिकारी भी सम्मिलित हुए।