Thursday, October 17

कलेक्टर प्रशासनिक अमले सहित पैदल पहुंचे घटोन ग्राम, सड़क निर्माण की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को किया निर्देशित

ग्रामीणों से सीधे बात कर ली जरूरतों की जानकारी, निराकरण हेतु किया निर्देशित

अम्बिकापुर 08 अक्टूबर 2024/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर मंगलवार को विकासखण्ड लखनपुर में ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोन पहुंचे। इस दौरान डीएफओ श्री तेजस शेखर, एसडीएम बनसिंह नेताम, सहित प्रशासनिक अमला नदी पार कर लगभग 5 किलोमीटर घाट-पहाड़ चढ़कर ग्राम घटोन पहुंचा। उन्होंने सड़क निर्माण की स्थिति का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। गांव में 35 परिवार निवासरत हैं, कलेक्टर श्री भोसकर ने ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्या एवं आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने ग्राम में पानी की समस्या के सम्बन्ध में बताया, कलेक्टर श्री भोसकर ने कुआं निर्माण के निर्देश देते हुए घरों में पेयजल पहुंचाने पाइप लाइन किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने बिजली हेतु सोलर हाई मास्ट लाइट प्रदान किए जाने, सामुदायिक शौचालय बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रसव हेतु महिलाओं को कुन्नी जाना पड़ता है, कलेक्टर श्री भोसकर ने मितानीन की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में फ्लोर टाइल्स लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने ग्राम में ही बच्चों के टीकाकरण हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *