कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने नियुक्त किया रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी 

नगरीय निकायों/त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024
धमतरी 13 सितम्बर 2024/ नगरीय निकायों एवं त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री नम्रता गांधी ने रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु पूरे जिले के लिए अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु अपील प्राधिकारी के कृत्यों के सम्पादन के लिए पदाभिहित अधिकारी अपर कलेक्टर को नियुक्त किया है। नगरपालिक निगम धमतरी, नगर पंचायत आमदी के लिए अनुविभागीय अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं नगर पंचायत कुरूद, मगरलोड, भखारा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कुरूद तथा नगर पंचायत नगरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी नगरी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Posts

कर्नाटक में शासकीय ठेकों में धर्म आधारित आरक्षण पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताई कड़ी आपत्ति

  रायपुर 15 मार्च 2025/ कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय ठेकों में धर्म के आधार पर आरक्षण देने के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री…

किसानों को यूनिक पहचान नंबर देने जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष शिविर

कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले किसानों से यूनिक पहचान के लिए पंजीयन कराने की अपील धमतरी 13 मार्च 2025/ जिले के सभी कृषि भूमिधारक किसानों को आधार नंबर की तरह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *