रायपुर 16 नवंबर 2022/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां अपने भ्रमण के दौरान धरसीवां विकासखंड अंतर्गत भटगांव नाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मियों में पानी की किल्लत तथा जल संकट से निजात पाने जल संरक्षण हेतु नाला में बोरी बंधान कार्य को प्राथमिकता से करने संबंधित अधिकारिओं से कहा।
उन्होंने कहा की बोरी बंधानकर पानी बचाने की पहल से पानी के ठहराव होने से गर्मियों में पशु पक्षी ,मवेशियों आदि को भी पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाता और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।