सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 नवम्बर 2022/ ग्राम मोहतरा, बिलाईगढ़ निवासी 76 वर्षीय दिव्यांग गोटिलाल बंजारे कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम से कलेक्टोरेट सारंगढ़ मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने-फिरने एवं स्वयं से कहीं आने जाने में बहुत अधिक समस्या होती है, उनके पास पहले से मौजूद जर्जर ट्राइसाइकिल को हमेशा एक धक्के देने वाले की आवश्यकता होती है, इस कारण से वे बहुत अधिक असहाय महसूस करते हैं। गोटिलाल ढंग से सुन भी नहीं पाते हैं तथा उनकी श्रवणशक्ति भी कम हो चुकी है, इसके अलावा वे आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। उन्होंने कलेक्टर से नई ट्रायसायकिल की मांग की। कलेक्टर डॉ.आलम ने गोटिलाल को आश्वस्त किया कि उनकी मांग अनुसार उन्हें उचित सहायता प्रदान की जाएगी। आश्वासन बाद गोटिलाल ने कलेक्टर को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।