20 कार्यों के लिए डीएमएफ मद से कलेक्टर ने दी 04 करोड़ से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति

डीएमएफ से बनेंगे वृहद पुल, डोरमेट्री, सायकल स्टैण्ड,
सियान सदन में अतिरिक्त हाल निर्माण व विस्तार कार्य हेतु राशि 25 लाख की स्वीकृति
बिंझरा-त्रिखुटी मार्ग के लिए 67 लाख 57 हजार की राशि स्वीकृत
ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने दी प्रशासकीय स्वीकृति

कोरबा 11 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में खनिज न्यास संस्थान मद से लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा 20 नए कार्यों के लिए डीएमएफ मद से 04 करोड़ 04 लाख 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों में सुतर्रा के तिलवारीपारा व्हाया डोंगरी बसंतपुर मार्ग में वृहद पुल निर्माण के कार्य सहित छात्रावास में डोरमेट्री, निर्माण, हाई स्कूलों में सायकल स्टैण्ड निर्माण, सहित शहर के सियान सदन में अतिरिक्त हॉल निर्माण का कार्य शामिल है। कलेक्टर द्वारा पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बिंझरा से त्रिखुटी मार्ग हेतु 67 लाख 57 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग को संज्ञान में लेकर एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा के माध्यम से परीक्षण कराया था। परीक्षण उपरांत ग्रामीणों के आवागमन की सुविधाओं के लिए कलेक्टर द्वारा वन विभाग को कार्य एजेंसी बनाते हुए बिंझरा से त्रिखुटी मार्ग के लिए रपटा निर्माण, मिट्टी-मुरूम निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर वार्ड क्र 21 नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित सियान सदन में वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए अतिरिक्त हाल निर्माण व विस्तार कार्य हेतु राशि 25 लाख एवं सुतर्रा से तिलवारीपारा व्हाया डोंगरी बसंतपुर मार्ग के आरडी 3400 मी. में वृहद पुल निर्माण कार्य हेतु राशि 01 करोड़ 99 लाख 25 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर द्वारा पाली, पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम नुनेरा, पाली तथा कोरबी, लमना क्षेत्र के कन्या छात्रावास भवन की स्थिति जर्जर होने और स्थानीय लोगों द्वारा यहां की समस्याओं से अवगत कराए जाने पर  50 बिस्तरीय कन्या छात्रावास नुनेरा विकासखण्ड पाली में डोरमेट्री सहित अन्य कार्य हेतु लगभग 48 लाख 78 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। विकासखण्ड पोडी उपरोडा अंतर्गत 50 बिस्तरीय बालक छात्रावास लमना की आवश्यकताओं को देखते हुए डोरमेट्री निर्माण हेतु 45 लाख 20 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त कार्यों में शौचालय निर्माण, किचन सह भण्डार कक्ष, बोरिंग, अधीक्षक आवास, अतिरिक्त कक्ष भी शामिल है। इन कार्यों के लिए कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी को एजेंसी बनाया गया है।
इसी तरह ग्राम पंचायत पाली शासकीय हाईस्कूल में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य हेतु राशि 06 लाख 30 हजार ग्राम पंचायत कोरबी स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबी में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य हेतु राशि 06 लाख 30 हजार, ग्राम पंचायत लमना हाईस्कूल में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य हेतु राशि 06 लाख 30 हजार की स्वीकृति प्रदान कर जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा को एजेंसी बनाया गया है।
  • Related Posts

    पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

    Lएससी/एसटी, ओबीसी वर्ग के छात्र 31 दिसंबर तक करा सकते हैं पंजीयन कोरबा 20 नवम्बर 2024/ जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक,…

    अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण

    पात्र अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क कोरबा 20 नवम्बर 2024/ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु अग्निवीर हेतु सीएसईबी ग्राउंड कोरबा में निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *